नड्डा व ठाकुर ने एम्स बिलासपुर का दौरा किया

580

बिलासपुर, 2 अक्टूबर। राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज कोठीपुरा बिलासपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का दौरा किया।
इस संस्थान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 अक्टूबर को राष्ट्र को समर्पित किया जाना है।
एम्स के निदेशक डॉ. वीर सिंह नेगी ने बिलासपुर पहुंचने पर इन नेताओं का स्वागत किया।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचपीएसडीएमए) के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर शर्मा, विधायक जे.आर. कटवाल, विधायक सुभाष ठाकुर, उपायुक्त पंकज राय और पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

पांवटा साहिब में खेत में मिली लाश, आरोपी गिरफ्तार

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here