भुक्‍की-गांजे के साथ एक गिरफ्तार

426

बिलासपुर, 23 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में पुलिस ने एक राहगीर से चूरा पोस्त और गांजा बरामद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बरमाणा क्षेत्र में पुलिस गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान एसआईयू की टीम को पंकज कुमार आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखकर पंकज कुमार घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान पंकज कुमार ने हाथ में पकड़ा एक कैरी बैग साइड में फैंक दिया। पुलिस टीम ने शक होने पर पंकज कुमार को रोका और भागने का कारण पूछा तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। पुलिस ने कैरी बैग को उठा कर इसकी तलाशी ली, तो उसमें से 137.93 ग्राम भुक्की (चूरा पोस्‍त) और 25.31 ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

50 हजार लीटर क्षमता के नए दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र का लोकार्पण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here