ऊना, 1 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश की ऊना जिले की 16 वर्षीय अदिति शारदा ने एक शुद्र ग्रह की खोज करके खगोलीय अनुसंधान के क्षेत्र में एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस पर आज उन्हें उपायुक्त ऊना राघव शर्मा द्वारा 21 हजार रूपये का चैक देकर सम्मानित किया गया।
राघव शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार और स्पेस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में खगोलशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। इन बच्चों में से 16 ने शुद्र ग्रह की खोज की तथा खगोलशाला एस्ट्रॉयड सर्च कैंपेन में शुद्र ग्रह की पहचान की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि 16 बच्चों में से दो बच्चों का चयन आईएएससी ट्रेनर के लिए किया गया है, जिनमें से एक अदिति है। ये दो बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरे बच्चों को शुद्र ग्रह की खोज करना सिखाएंगे। अदिति ने इस सम्मान के लिए जिला प्रशासन का धन्यवाद किया।