डीआईजी मधुसूदन ने किया पंजाब सीमा से सटे नाकों का निरीक्षण

2397

बिलासपुर, 9 मई। डीआईजी सेंट्रल रेंज मंडी मधुसूदन शर्मा ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश की पंजाब सीमा के साथ लगते 9 नाकों का निरीक्षण किया। पंजाब सीमा से सटे चंडीगढ़ मनाली हाइवे पर लगे नाके गरामौडा में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को आ रही दिक्कतों के बारे में भी चर्चा की।

पत्रकारों से बातचीत में डीआईजी मधुसूदन ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा बाहर से आ रहे लोगों को नाके पर किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसका पुलिस द्वारा पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की अनुपालना करके कोरोना की इस चेन को तोड़ने में सहयोग दें, ताकि मिलजुलकर कोरोना को हराया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here