कोरोनाः 40 ने तोड़ा दम, 2751 आए चपेट में, मुख्य सचिव व स्वास्थ्य सचिव नेगेटिव

1629

शिमला, 9 मई। हिमाचल प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण से 40 मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 2751 नए मामले सामने आए हैं। इस बीच, प्रदेश के मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची और स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी की कोरोना नेगेटिव आई है। कुछ दिन पहले कुछ अधिकारियों के पॉजिटिव आने के बाद खाची और अवस्थी होम क्वारंटीन हो गए थे। पहले इनकी रिपोर्ट इनकन्क्लूसिव आई थी। अब नेगेटिव आई है। इस दौरान दोनों वर्चुअल तरीके से बैठकें में भाग ले रहे थे।

कोरोना संक्रमण से कांगड़ा जिले में आज भी सर्वाधिक रिकॉर्ड 15 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा शिमला में 5, सोलन में 1, मंडी, हमीरपुर व कुल्लू में 3-3, सिरमौर व ऊना में 4-4 और चंबा में कोरोना संक्रमित 2 मरीजों ने दमतोड़ा।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के आज भी सर्वाधिक 650 नए मामले कांगड़ा जिले में सामने आए हैं। इसके अलावा सिरमौर में 65, बिलासपुर में 303, सोलन में 407, हमीरपुर में 235, मंडी में 350, चंबा में 116, ऊना में 296, शिमला में 248, कुल्लू में 46, किन्नौर में 16 और लाहौल-स्पीति में कोरोना संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here