शिमला, 29 जून। हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुण्डू सहित मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से आज यहां भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को दोनों पड़ोसी राज्यों के पुलिस बलों द्वारा अन्तरराज्यीय सहयोग विशेषकर नशीले पदार्थों की तस्करी तथा संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में अवगत करवाया। दोनों अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को उच्च स्तरीय सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया ताकि असामाजिक गतिविधियों को समय पर रोका जा सकें।
समाज की छत्तीस बिरादरियों के हकों की लड़ाई लड़ेगा ‘अपना भारत मोर्चा’