सेक्टर-29 में जलभराव पर मेयर मधु आजाद ने जीएमडीए से मांगा जवाब

622
photo source: social media

नगर निगम अधिकारियों को संभालनी पड़ी जलनिकासी की कमान
गुरुग्राम, 27 जुलाई। गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद ने मंगलवार को सेक्टर-29 क्षेत्र में बरसात के कारण हुए जलभराव के बारे में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के अधिकारियों से जवाब मांगा है।
मेयर ने कहा कि सेक्टर-29 क्षेत्र जीएमडीए के अधीन आता है तथा मंगलवार को यहां पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कार्यक्रम था। कार्यक्रम स्थल के पास स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज के ओवरफ्लो होने से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई थी। नगर निगम गुरुग्राम के अधिकारियों ने इस पर गंभीरता से कार्रवाई करते हुए जलनिकासी की कमान अपने हाथों में संभाली तथा तुरंत ही जलनिकासी के प्रबंध नगर निगम द्वारा किए गए। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र जीएमडीए के अधीन आता है तथा इस क्षेत्र में जलभराव ना हो और जलनिकासी के प्रबंध करने की जवाबदेही जीएमडीए की ही है। मंगलवार को हुई बरसात में इस क्षेत्र में जलभराव होना जीएमडीए के संबंधित अधिकारियों की कोताही को दर्शाता है। इस मामले में उन्होंने जीएमडीए के अधिकारियों से जवाब मांगा है तथा इस मामले के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई के लिए सरकार को अनुशंसा भेजी जाएगी।

हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम रखने पर सीएम का जताया आभार

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here