निगमायुक्त आहुजा ने किया नगर निगम की ब्रांचों का औचक निरीक्षण

575

गुरुग्राम, 7 जुलाई। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बुधवार को सेक्टर-34 स्थित नगर निगम कार्यालय की विभिन्न ब्रांचों का औचक निरीक्षण किया तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बातचीत की।
निगमायुक्त ने प्लानिंग शाखा, इंजीनियरिंग शाखा, लेखा शाखा, ऑडिट शाखा, डायरी डिस्पैच, आईटी, टैक्स, जीआईएस लैब, स्थापना शाखा तथा स्वच्छता शाखा सहित विभिन्न ब्रांचों में जाकर कार्यरत कर्मचारियों से उनका परिचय लिया तथा उनके द्वारा किए जाने वाले कार्य की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर ही एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्नोई तथा संयुक्त आयुक्त हरीओम अत्री से कहा कि सभी कर्मचारियों के गले में उनका पहचान-पत्र हो तथा ब्रांचों में लगे हुए कर्मचारियों का उचित प्रयोग हो। उन्होंने निगम कार्यालय में लगे सीसीटीवी को चैक करके उन्हें चालू करवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

श्रम कानूनों के पालन से ही औद्योगिक शांति संभव

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here