मोदी के विश्वास पर खरा उतरूंगाः कृष्णपाल गुर्जर

628

भाजयुमो महामंत्री गोल्डी अरोड़ा व युवा समाजसेवी पारस राय ने दी केंद्रीय राज्यमंत्री को बधाई
फरीदाबाद, 8 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट के दूसरे विस्तार में फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को विद्युत एवं ऊर्जा भारी उद्योग जैसे अहम मंत्रालयों का कार्यभार मिलने से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। आज शहर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह लड्डू बांटकर एवं ढोल नगाड़ों के साथ खुशी का इजहार किया।
भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा एवं युवा समाजसेवी पारस राय ने इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का मुंह मीठा कराया और उन्हें बुक्का भेंट करके बधाई दी। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन पर जो विश्वास जताया है, वह उस पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे और पहले के मुकाबले और अधिक मेहनत करके फरीदाबाद सहित देश के विकास में अपना योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के कर्मठ सिपाही है और हाईकमान जो उन्हें जिम्मेदारी देती है, उसे वह पूरी निष्ठा से निभाने का पूरा प्रयास करते है। इस मौके पर गोल्डी अरोड़ा और पारस राय ने कहा कि कृष्णपाल गुर्जर को दो अहम मंत्रालय देकर प्रधानमंत्री मोदी ने फरीदाबादवासियों को जो सम्मान देने का कार्य किया है, उसके लिए यहां की जनता हमेशा उनकी ऋणी रहेगी। उन्होंने कहा कि गुर्जर के अहम मंत्रालय में आने से फरीदाबाद के विकास को और गति मिलेगी और आने वाले समय में यह जिला विकास के मामले में और शिखर पर पहुंचेगा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को विश्वास दिलाया कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता उनके साथ है और देश व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेगा। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी के सदस्य रंजीत रावल, विकास शुक्ला, आशीष माटा भी मौजूद थे।

केंद्र पेट्रोल, डीजल और घरेलू रसोई गैस के आधे करे दाम

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here