नागपुर, 6 अप्रैल। बढती तेल कीमतों के बीच यहां के एक पेट्रोल पंप ने ग्राहकों के जख्मों पर नमक डालने का काम किया है। पंप ने 50 रुपये से नीचे पेट्रोल बेचने से इनकार कर दिया है। पेट्रोल के दाम में पिछले 15 दिन में 10 रुपये से अधिक वृद्धि हो चुकी है।
महाराष्ट्र: नागपुर में एक पेट्रोल पंप ने 50 रुपए से नीचे पेट्रोल बेचने से इनकार कर दिया है।
एक ग्राहक ने बताया, "पेट्रोल अगर 50 रुपए से नीचे नहीं मिलेगा तो हमारा काम कैसे चलेगा। वैसे ही हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं।" pic.twitter.com/3L5hibkdcG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2022
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार एक ग्राहक ने बताया, “पेट्रोल अगर 50 रुपए से नीचे नहीं मिलेगा तो हमारा काम कैसे चलेगा। वैसे ही हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं।”
शिखर की नाबाद 160 रनों की तूफानी पारी में उड़ी वाणिज्य विभाग की टीम