नई दिल्ली, 4 सितंबर। शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्थान फाउंडेशन के तत्वाधान में 5 सितंबर को एक अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। “शिक्षक और साहित्य- चर्चा, संस्मरण एवं काव्य पाठ” विषय पर आधारित वेबिनार में यूएसए से पूनम सिंघल मुख्य अतिथि होंगी। वेबिनार का आयोजन भारतीय समयानुसार शाम 4.30 से 5.15 बजे तक होगा।
कार्यक्रम की आयोजिका और संचालिका अरूणा घवाना ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर आयोजित इस वेबिनार में अतिथि वक्ता यूके से शैल अग्रवाल होंगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा यूएसए से त्रुप्ति पांड्या, दिल्ली विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. बिजेंद्र कुमार व डॉ. जसवीर त्यागी, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से असिस्टेंट प्रोफेसर लेखराम नेगी, मुंबई से असिस्टेंट डायरेक्टर विवेक शर्मा, देहरादून से सरोजिनी नौटियाल और दिल्ली से राहुल मित्तल वक्ता होंगे।