वेबिनार में प्रदूषण पर अंकुश लगाने पर बल, प्रो. शशिकांत ने पेश किया उदाहरण

1147

नई दिल्ली, 2 दिसंबर। राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस अवसर पर एफआईएमटी कालेज की एनएसएस-शाश्वतम टीम-5 ने “प्रदूषण रोको” विषय पर वेबिनार का आयोजन किया। एनएसएस प्रमुख असिस्टेंट प्रो. इप्सा सक्सेना ने बताया कि वेबिनार के दौरान टीम-हेड मानसी बत्रा के नेतृत्व में अपर्णा झा, आयुषि द्विवेदी, मंजरी, मधुरावल्ली, रूबी, योगेश, कुश, सौम्य तथा सिमरन ने वायु, जल, भूमि एवं ध्वनि प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से ओतप्रोत लघु फिल्म दिखाई गई, जबकि प्रो. शशिकांत ने कॉलेज तक का सफर साइकिल से तय करते हुए एक प्रेरक उदाहरण पेश किया।
वेबिनार में तीन आर-रिड्यूज, रियूज एंड रि-साइकिल के अलावा अधिकाधिक पौधारोपण पर बल दिया गया, ताकि प्रदूषण से बचा जा सके। इस दौरान आज ही के दिन वर्ष 1984 में भोपाल गैस त्रासदी में मारे गए मासूम लोगों की आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि भी दी गई। वेबिनार में लगभग दो सौ छात्र-छात्राओं तथा कॉलेज फैकल्टी ने भी हिस्सा लिया। वेबिनार का समापन असिस्टेंट प्रो. रेनू के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना-राष्ट्र की युवाशक्ति के व्यक्तित्व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय-भारत सरकार द्वारा 1969 में गठित संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। इसकी गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी राष्ट्रव्यापी स्तर पर समाज-हितकारी कार्य करते है।

हॉर्टिकल्चर विभाग के आनंद के सम्मान में विदाई समारोह

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here