नई दिल्ली, 21 नवंबर। वरिष्ठ पत्रकार एसएस डोगरा की तीसरी पुस्तक ‘मेरे हमसफर’ का लोकार्पण मंगलवार 23 नवंबर को होगा। लोकार्पण द्वारका के सेक्टर-7 स्थित सीसीआरटी सभागार में शाम चार बजे होगा। कार्यक्रम में प्रसिद्ध लेखक, पत्रकार और साहित्यकार भी शामिल होंगे।
डोगरा के अनुसार मेरे हमसफर में उनके द्वारा समय-समय पर लिए शिक्षा, साहित्य, राजनीति, खेल, मीडिया, सिनेमा, आध्यात्म, समाजसेवी क्षेत्र की नामचीन हस्तियों के कुल 47 साक्षात्कार प्रकाशित हैं। पुस्तक का प्राक्कथन हिंदुस्तान के हिंदी पत्रकारिता के पुरोधा डॉ वेद प्रताप वैदिक तथा भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने लिखा है। पुस्तक को दरियागंज-दिल्ली के प्रतिष्ठित प्रकाशक दी बुक लाइन ने प्रकाशित किया है।