पार्षद जी, शौचालय की बदबू से परेशान हैं दुकानदार

816

नई दिल्ली, 26 जून। पार्षद जी, शौचालय की बदबू से परेशान दुकानदार हैं, इसकी सफाई की व्यवस्था करवाई जाए। नव जन शक्ति संगठन के संस्थापक दीपक खुल्बे ने स्थानीय पार्षद योगेश वर्मा को पत्र लिखकर इस समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है।
दीपक खुल्बे ने पार्षद योगेश वर्मा को लिखे पत्र में शौचालय की बदबू से होने वाली समस्या के बारे में बताया है। उन्होंने लिखा है कि सी-8 डीडीए मार्किट (नियर कम्पेक्टर) में शौचालय की हालत बेहद खराब है। मार्किट में बना शौचालय खस्ताहाल में है। जिस वजह से मार्किट में हमेशा गंदगी और बदबू फैली रहती है। आने-जाने वाले लोगों को इस गंदगी और बदबू का सामना करना पड़ता है। कई साल से शौचालय की मरम्मत नही हुई है। जिससे इसकी स्थिति और खराब हो गई है। शौचालय साफ न होने और बदबू की वजह से लोग यहां-वहां पेशाब कर देते हैं, जिससे और गंदगी व बदबू फैलती है। पत्र में शौचालय की जल्द से जल्द मरम्मत करवाकर इस समस्या का स्थायी निदान करने की मांग की गई है।

केशवपुरमः हाउस टैक्स भरने वाले परेशान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here