नई दिल्ली, 1 जुलाई। मानव कल्याण सेवा समिति (न्यास) ने कोरोना काल में दक्षिण-पश्चिम जिला नजफगढ़ में अपनी सेवाएं देने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। समिति के साथ जनकल्याण संबंधी कार्य करने वाले इन योद्धाओं को पटका पहनाया गया और सम्मान पत्र दिया गया।
समिति की ओर से पीयूष मोहंती एसडीएम दक्षिण-पश्चिम जिला मुख्यालय, विनय कौशिक एसडीएम नजफगढ़़, सुरेंद्र सिंह डोगरा सहायक प्रोफेसर गुरू गोविंद सिंह विश्वविद्यालय दिल्ली, नरेश शर्मा चेयरमैन अनाज मंडी, नजफगढ़, राम अवतार मीणा ऐडचौक डैनिक्स नोडल अधिकारी (एचआरसी) जिला दक्षिण-पश्चिम, नवीन कोटिया राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन जिला उपयुक्त कार्यालय कापसहेड़ा, निशांत अली (सीएमएम) एसडीएम मुख्यालय, अविनाश जैन डायरेक्टर एराइज इण्डिया प्रा. लि. एवं स्वीट होम संगम, पूनम वर्मा आप नेता, अखिलेश शर्मा पत्रकार, रवि शर्मा पत्रकार, भगवान परशुराम सेवा दल को पटका व सम्मान पत्र भेंट किया गया। कार्यक्रम में योगेश शर्मा संस्थापक, अनुराधा सक्सेना सचिव, राकेश बिष्ट सलाहकार, अरुण प्रकाश शास्त्री वरिष्ठ पत्रकार सम्मिलित थे।