केशवपुरम में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 19 से

870

नई दिल्ली, 5 दिसंबर। केशवपुरम में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 19 से 25 दिसंबर तक होगा। कथा सप्ताह का आयोजन श्री भाईया जी साधक परिवार समिति करेगी। महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 श्री महन्त भैय्या जी महाराज इस दौरान श्रद्धालुओं पर अपने आर्शीवचनों की फुहार करेंगे।
समिति के अनुसार 19 दिसंबर को कथा सप्ताह के पहले दिन सुबह दस बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा रोजाना दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। 19 दिसंबर को श्रीमद् भागवत् महात्म कथा के साथ कथा को शुभारंभ होगा। 20 को कपिलोपाख्यान देवहुति संवाद, 21 को ध्रुव चरित्र, 22 को प्रह्लाद चरित्र, 23 को कृष्ण जन्मोत्सव, 24 को गोवर्धन पूजा रूकमणी मंगल रास और 25 दिसंबर को सुदामा चरित्र परिक्षित मोक्ष गमन का वाचन होगा। कथा सप्ताह के अंतिम दिन 25 दिसंबर को सुबह 9 बजे महायज्ञ होगा और शाम 7 बजे भंडारे का आयोजन होगा।

हनुमान चालीसा पाठ में झूमे श्रद्धालु

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here