दिल्ली दौरा कुर्सी बचाने के लिए नहींः गर्ग

636

नई दिल्ली/शिमला, 25 नवंबर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने आज नई दिल्ली से जारी एक वक्तव्य में समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर का खंडन किया है, जिसमें उनके दिल्ली दौरे को कुर्सी बचाने की कवायद बताया गया है। उन्होंने इन समाचारों को तथ्यहीन बताते हुए कहा कि उनका दिल्ली दौरा अधिकारिक और पूर्व नियोजित था।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में 25 नवंबर को मॉडल कम्युनिटी किचन योजना के अंतर्गत् आयोजित बैठक में भाग लेने के लिए नई दिल्ली आए हैं, जिसमें विभिन्न प्रदेशों के खाद्य आपूर्ति मंत्री आमंत्रित हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य जरूरतमंदों को भोजन प्रदान करना है ताकि कुपोषण इत्यादि की समस्या का समाधान हो सके।

फोक मीडिया जन-मन से जुड़ने का सशक्त माध्यम

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here