नाले में पलटी बस, 2 की मौत

374
एचआरटीसी बस नाले में गिरी, 2 की मौत, 6 घायल

कुल्‍लू, 14 जून। हिमाचल प्रदेश के कुल्‍लू जिले के पुलिस थाना भुंतर के तहत त्रैहण रोड पर एचआरटीसी की एक बस दुर्घटना का शिकार होकर खाई में पलट गई। बुधवार देर शाम हुए इस हादसे में दो सवारियों की मौत होने और छह यात्रियों के घायल होने की सूचना है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस नरोगी से भुंतर वापस आ रही थी कि त्रैहण मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर बशोणा नाला में जा गिरी। बस में 8 से 10 लोग सवार थे। हादसे में अभी तक 2 लोगों की मौके पर मौत तथा 6 अन्य व्यक्तियों के घायल होने की सूचना है। घायलों को स्‍थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी।

सुजानपुर में ट्राला पलटा, 19 ग्रामीण घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here