उद्योग मंत्री चौहान ने पहली बार निर्वाचित विधायकों से अनुभव सांझा किए

442

नई दिल्ली, 11 मई। हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज यहां लोकसभा सचिवालय में प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायकों के लिए आयोजित अनुकूलन कार्यक्रम को संबोधित किया और अपने अनुभव एवं संसदीय कार्यप्रणाली से उन्हें अवगत करवाया।
हर्षवर्धन चौहान प्रदेश विधानसभा मंे छठी बार निर्वाचित हुए हैं और विधानसभा के लिए प्रथम बार निर्वाचित सदस्यों ने उनसे अपने अनुभव साझा करने का आग्रह किया था। यह कार्यक्रम लोकसभा सचिवालय द्वारा प्रदेश विधानसभा के सहयोग से 10 से 12 मई तक आयोजित किया जा रहा है।
मुख्य संसंदीय सचिव संजय अवस्थी भी इस कार्यक्रम मंे विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम मंे 21 विधायक भाग ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here