नई दिल्ली, अक्टूबर। द्वारका सेक्टर 10 में आयोजित रामलीला मंचन के नौंवे दिन आज रावण-कुम्भकरण संवाद, कुम्भकरण-विभीषण संवाद, कुम्भकरण-वध, मेघनाद रावण संवाद मेघनाथ वध सुलोचना प्रसंग अहिरावण शक्ति प्रदर्शन अहिरावण वध तक का मंचन किया गया। रामलीला का मंचन द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी द्वारा करवाया जा रहा है।
द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी के चेयरमैन-मुख्य सरंक्षक राजेश गहलोत ने मंच से घोषणा करते हुए बताया कि कल दशहरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यातिथि होंगे। सोसाइटी के अध्यक्ष राजीव सोलंकी एवं महामंत्री संजीव गोयल ने बताया कि 2019 में भी प्रधानमंत्री मोदी यहां आए थे।
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर एस.एस.डोगरा के अनुसार पीएम मोदी अयोध्या के राम मंदिर की थ्री डी पेंटिंग और राष्ट्रीय अभियानों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर समस्त रामलीला सोसाइटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के अलावा पुरे द्वारका में उत्साह की लहर दौड़ गई है।