मॉडर्न स्कूल ने पैरा स्विमर्स को सम्मानित किया

425

नई दिल्ली, 11 नवंबर। बाराखंभा रोड स्थित मॉडर्न स्कूल ने 8 पैरा स्विमर्स को सम्मानित किया। यहां पर ट्रेनिंग ले रहे 8 स्पोर्टेबिलिटी, पैरा स्विमर्स 12 से 13 नवंबर तक गुवाहाटी में होने वाले नेशनल पैरा स्विमिंग मीट में हिस्सा लेंगे।
मॉडर्न स्कूल के प्रिंसिपल डॉ विजय दत्ता और मॉडर्न स्कूल्स की बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की सचिव अंबिका पंत सचिव ने इन तैराकों को प्रतियोगिताओं के लिए अपना समर्थन व आशीर्वाद दिया। कोच नरेश सचदेवा ने इस दौरान पैरा स्विमर्स को प्रोत्साहित किया। सचदेवा ने बताया कि 12 सदस्यीय दिल्ली की टीम में 8 तैराक मॉडर्न स्कूल से हैं। ये हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। नरेश सचदेवा ने कहा कि ये तैराक बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे और पदक जीतेंगे। उन्होंने बताया कि पैरा तैराक डॉली वर्मा, हीरा लाल, बलराज तनवर, मितलेश, आयुष कुमार, प्रमोद कुमार, विश्वनाथ और मुन्ना में बहुत टैलेंट हैं और भविष्य में ये अंतरराष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिताओं में देश की तरफ से खेलेंगे व पदक लाएंगे और मैदान में तिरंगा लहराकर भारत का नाम ऊंचा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here