नई दिल्ली, 6 मार्च। कर्मपुरा स्थित प्राचीन जय ज्वाला डोगरा मंदिर परिसर में आज पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन विधिवत हवन और सरस्वती पूजन के बाद मुख्यातिथि प्रकाश शर्मा ने किया।
मंदिर के प्रधान किशोरी लाल शर्मा के अनुसार इस मौके पर हिमाचली समुदाय की कई संस्थाओं के पदाधिकारी, प्रतिष्ठित समाजसेवी, बुद्धिजीवी, शिक्षक, लेखक, पत्रकार आदि उपस्थित थे। जिनके सामूहिक सहयोग से ही इस शैक्षिक पुण्य कार्य की शुरुआत संभव हो सकी। उन्होंने कहा कि इंटरनेट के दौर में जब प्रिंट मीडिया विशेषतौर पर किताबों से दूरियां भरे विपरीत माहौल में पुस्तकालय स्थापित करना एक प्रेरक प्रयास है। धार्मिक स्थल पर इस तरह की पहल दिखाते हुए जय ज्वाला मंदिर निर्माण समिति ने समाज में पुस्तकों के महत्व को समझते हुए अनोखी शुरुआत की है। इस पुस्तकालय में हिमाचली साहित्य, कला, संस्कृति, धार्मिक, पर्यटन, मीडिया और नौकरी-साक्षत्कार-प्रतियोगिता तैयारी संबधी पुस्तकों के अलावा पत्रिकाएं भी पढने के लिए निःशुल्क रूप से उपलब्ध रहेगी। कार्यक्रम का समापन मंदिर के संस्थापक सहयोगी राम गोपाल शर्मा और डॉ वैद के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।