नई दिल्ली, 6 फरवरी। शूट्स एंड शूट्स फोटोग्राफी एंड फिल्म अकडेमी के संस्थापक श्याम प्रसाद ने दिल्ली और एनसीआर के पच्चीस छात्रों को सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान में वाइल्डलाइफ बर्ड्स फोटोग्राफी का प्रशिक्षण दिया।
फोटोग्राफी कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों को कैनन एवं टैमरोन कैमरों के टेली लेंसों का उपयोग करते हुए बेहतर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी करने के टिप्स सिखाए गए। वर्कशॉप में कैमरा टेक्निकल एक्सपर्ट चित्रांश सक्सेना ने कैमरा तकनीक की बारीकियों को विस्तारपूर्वक समझाया। पिछले दो दशकों में देश-विदेश के हजारों छात्र इस अकडेमी से फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।