नई दिल्ली, 17 दिसंबर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उत्थान फाउंडेशन द्वारा देशभक्ति और साहित्य विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया जा रहा है। 18 दिसंबर को जूम मीट पर आयोजित होने जा रहे इस वेबिनार की संचालिका और आयोजिका अरूणा घवाना हैं।
वेबिनार के मुख्य अतिथि नीदरलैंड से प्रो मोहनकांत गौतम, अतिथि वक्ता लंदन से ऑन लाइन हिन्दी पत्रिका लेखनी की सर्वेसर्वा शैल अग्रवाल और स्वीडन से इंडो-स्कैंडिक संस्थान के उपाध्यक्ष सुरेश पांडेय भाग लेंगे। इसके अलावा मॉरीशस से सविता, दक्षिण अफ्रीका से राधी सिंह, डेनमार्क से प्रो योगेंद्र मिश्रा शामिल होंगे। अन्य वक्ताओं में दिल्ली से प्रो हेमंत जोशी, मेरठ से चंद्रशेखर शास्त्री और हिमाचल से प्रो लेखराम नेगी भाग लेंगे। इस वेबिनार में स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े संस्मरण और काव्य पाठ होगा। साथ ही देशभक्ति और साहित्य विषय पर विचार भी प्रकट किए जाएंगे।