नई दिल्ली, 22 नवंबर। द्वारका स्थित सीसीआरटी सभागार में प्रेरणा दर्पण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच और सीसीआरटी के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत् 23 नवंबर को एक भव्य साहित्यिक, सांस्कृतिक समारोह आयोजित किया जा रहा है। समारोह का दोपहर 3.30 बजे होगा। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय कवयित्री एवं प्रसिद्ध मंच संचालिका डॉ कीर्ति काले, प्रसिद्ध कवि स्वर्गीय सुरेंद्र दुबे और वरिष्ठ पत्रकार एस एस डोगरा की पुस्तकों का लोकार्पण होगा।
साथ ही भावना तिवारी को डॉ कीर्ति काले गीत गौरव सम्मान और सुंदर कटारिया को सुरेंद्र दुबे हास्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण अखिल भारतीय कवि सम्मेलन रहेगा। जिसमें अनेक जाने माने कवि काव्यपाठ करेंगे।
हास्य कवि पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा, डॉ प्रवीण शुक्ल, गजेंद्र सोलंकी, लक्ष्मीशंकर वाजपेई, मंगल नसीम, ओमप्रकाश कल्याणे, अनिल अग्रवंशी, हरि प्रकाश पाण्डे, ममता किरण, मुकेश सिन्हा, सुधा सिन्हा, कमलजीत सहरावत और राजेश गहलोत भी उपस्थित रहेंगे।