दिल्ली में धूं-धूं कर जली झुग्गियां, 7 की मौत

1120
photo source: twitter/ani

नई दिल्ली, 12 मार्च। दिल्ली के गोकुलपुरी क्षेत्र में स्थित झुग्गियों में देर रात भीषण आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई। आग में 30 झुग्गियां पूरी तरह से खाक हो गई। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा देर रात हुआ। अचानक आग लगने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। झुग्गियों में आग तेजी से फैल गई। दमकल विभाग को रात करीब एक बजे इसकी सूचना मिली। जिसके बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सुबह करीब 4 बजे आग पर काबू पाया जा सका। तब तक 30 झुग्गियां जलकर राख हो चुकी थीं और सात लोगों की मौत हो चुकी थी।

उत्तर पूर्व दिल्ली के एडीसीपी देवाश कुमार पांडे ने बताया कि आग पर सुबह लगभग 4 बजे काबू पा लिया गया है। 30 झुग्गियां आग की चपेट में आने से पूरी तरह से खाक हो गई है और इसमें 7 लोगों की मौत हो गई है।

पेड़ में दौड़ रहा था करंट, छूते ही 12 साल के छात्र की मौत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here