नई दिल्ली, 3 अगस्त। बॉलीवुड अभिनेता राजेश पुरी को दुबई में मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित किया गया है। पुरी को ये सम्मान अमेरिका की विख्यात हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने गत सप्ताह दुबई में दिया। पुरी को पिछले 45 सालों से टेलीविजन और बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है। राजेश पुरी दिल्ली के मूल निवासी हैं।
गौरतलब है कि राजेश पुरी ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय सीखा है। दूरदर्शन पर 1984-85 में प्रसारित पहले टीवी सीरियल हमलोग में मुख्य किरदार लल्लू की भूमिका निभाई थी। हमलोग ने उस समय लोकप्रियता की कई ऊंचाईयां छुई थी। टेलीविजन की दुनिया में विशेष पहचान बनाने के बाद पुरी ने बॉलीवुड फिल्मों में खास मुकाम हासिल किया। उनका शू पालिस के लिए चार्ली चैंपलिन का किरदार वाला टेलीविजन पर प्रसारित विज्ञापन आज भी उनकी बेजोड़ अभिनय कला का प्रतीक है। डॉ. राजेश पुरी अभिनय को साधना की तरह मानते हैं।