कैंसर को मात देकर कोर्ट पर लौटी सुआरेज नवारो, पहले दौर में हार से निराश

984
photo source: social media

पेरिस, 2 जून। स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो ने कैंसर को मात देकर लगभग डेढ़ साल बाद फ्रेंच ओपन में फिर से टेनिस कोर्ट पर वापसी की। उन्होंने अपने सबसे पसंदीदा टूर्नामेंट में वापसी की लेकिन पहले दौर में हारने से वह निराश भी थी। वह वापसी पर जीत हासिल करने के लिए बेताब थी।

भारत-न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप एशेज के लिए सर्वश्रेष्ठ तैयारी होगी: रूट

सुआरेज नवारो ने कहा, ‘हो सकता है कि समय के साथ मेरा न​जरिया बदल जाए लेकिन अभी मैं बहुत खुश नहीं हूं। मैं यहां मैच जीतने आई थी।’ सुआरेज नवारो ने कीमोथेरेपी से गुजरने के बाद पेशेवर टेनिस में वापसी की लेकिन वह पहले दौर में 2017 की यूएस ओपन चैंपियन सलोनी स्टीफन्स से 3-6, 7-6 (4), 6-4 से हार गई। यह मैच लगभग ढाई घंटे तक चला जिसके समाप्त होने पर स्टीफन्स ने सुआरेज नवारो को गले लगा दिया।
स्टीफन्स ने कहा, ‘वह बुरे दौर से गुजरी हैं और हम सबको खुशी है कि वह अब स्वस्थ है और फिर से खेल रही है जो कि मेरी ​नजर में वास्तव में महत्वपूर्ण है।’
(साभारः भाषा)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here