अनियंत्रित कार खाई में गिरी, शिक्षक दंपति की मौके पर मौत

1011
photo source: social media

श्रीनगर (पौड़ी), 18 मई। उत्तराखंड में आज सुबह एक कार अनियं़ित्रत होकर खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार शिक्षक दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सावधान, पहाड़ों में होगी मूसलाधार बारिश

हादसा पौड़ी देवप्रयाग मोटर मार्ग पर सबदरखाल में कुंडाधार के पास हुआ। कार में पौड़ी के उज्याड़ी गांव निवासी 48 वर्षीय रविंद्र सिंह और 44 वर्षीय पत्नी सुषमा देवी सवार थे। दोनों पेशे से शिक्षक थे। हादसे के वक्त जब उनकी कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरी, उस वक्त वे देहरादून जा रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को खाई से बाहर निकाला। दोनों को तुरंत देवप्रयाग अस्पताल ले जाया गया, वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

इस बीच, एसओ देवप्रयाग संदीप ने बताया कि परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here