कोरोनाः मोदी के प्रशसंक अनुपम खेर का भी फूटा गुस्सा, निशाने पर केंद्र सरकार

757
file photo source: social media

नई दिल्ली, 12 मई। देश के लिए कोरोना की दूसरी लहर काल बनकर आई है। सरकार की तमाम कोशिश नाकाफी साबित हो रही हैं। संक्रमितों की संख्‍या और कोरोना के कारण मौत के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड के दिग्‍गज अभिनेता अनुपम खेर ने बुधवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को तगड़ी नसीहत दी है। अनुपम खेर ने कहा कि सरकार को समझना होगा कि इस वक्‍त इमेज बनाने से ज्‍यादा जान बचाना जरूरी है। आम तौर पर अनुपम खेर प्रधानमंत्री मोदी के प्रशंसक माने जाते हैं और यह पहला मामला है जब उन्‍होंने सार्वजनिक तौर पर सरकार की आलोचना की है।

अनुपम खेर ने बुधवार को एनडीटीवी को दिए एक सा़क्षात्कार में कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच देश में जो कुछ हो रहा है, उसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराना जरूरी है। अधिकारियों की सार्वजनिक आलोचना कई मामलों में वैध है।

एफटीआईआई के पूर्व अध्‍यक्ष अनुपम खेर ने आगे कहा कि सरकार के लिए यह समझना बहुत जरूरी है कि इस समय इमेज बनाने से ज्यादा जरूरी जीवन बचाना है। सरकार से स्वास्थ्य संकट के प्रबंधन में कहीं ना कहीं चूक हुई है, लेकिन इन खामियों का फायदा दूसरे राजनीतिक दलों को भी अपने हक में नहीं उठाना चाहिए।

संक्रमण के 3 माह बाद करवाएं कोविड वैक्सीनेशनः सीएमओ

साक्षात्कार के दौरन अनुपम खेर से पूछा गया कि सरकार की कोशिश अभी राहत देने की बजाय खुद की इमेज और समझ को बनाने पर ज्‍यादा है, इस पर नेशनल अवॉर्ड विजेता अभिनेता ने कहा कि सरकार के लिए जरूरी है कि वह इस चुनौती का सामना करे और उन लोगों के लिए कुछ करे जिन्होंने उन्हें चुना है।

अनुपम खेर ने इस दौरान हाल ही गंगा और अन्य नदियों में मिलने वाली अज्ञात लाशों का भी जिक्र किया। उन्‍होंने कहा कि कई मामलों में आलोचना वैध है। कोई अमानवीय व्यक्ति ही नदियों में बहती लाशों से प्रभावित नहीं होगा। मेरे हिसाब से हमें गुस्सा आना चाहिए। जो हो रहा है, उसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराना जरूरी है।

(साभारः भाषा)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here