मुंबई, 22 जून। महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बडा बयान देते हुए कहा कि यदि उनका कोई भी विधायक उन्हें सीएम नहीं देखना चाहता है, तो बस एक बार सामने आकर कह दें, वे इस्तीफा दे देंगे। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं कुर्सी पकड़कर बैठने वालों में नहीं हूं और वे किसी और को मुख्यमंत्री बनाने को तैयार हैं।
अगर एकनाथ शिंदे आकर बोल दें तो मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए तैयार हूं। सब लोगों (MLA) ने मेरा समर्थन किया लेकिन अपने ही लोगों (MLA) ने समर्थन नहीं किया। अगर मेरे खिलाफ एक भी वोट विरोध में जाता है तो में मुख्यमंत्री पद छोड़ने को तैयार हूं: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे pic.twitter.com/476otCLHed
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2022
शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद आज कोरोना पीडि़त मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फेसबुक के जरिये जनता को संबोधित करते हुए अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि हमने कठिन परिस्थितियों में सरकार बनाई थी और जनता की मदद से मैं मुख्यमंत्री बना। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री पद बिल्कुल अप्रत्याशित रूप से मेरे पास आया था। मुझे इसकी कल्पना भी नहीं थी और मुझे इस की लालसा भी नहीं है। जीवन में सत्ता आती और जाती रहती है। मुझे सत्ता का लालच नहीं है। यह लोकतंत्र है और जनता मेरा परिवार है। मुझे जनता के बारे में सोचना है, सत्ता से मुझे कोई लेना देना नहीं है।
खबरें चल रही हैं कि शिवसेना के कुछ विधायक गायब हैं। आज सुबह कमल नाथ और शरद पावर का कॉल आया था और उन्होंने मुझपर विश्वास दिखाया है लेकिन मेरे लोग ही सवाल उठा रहे हैं तो मैं क्या करूँ? सूरत और दूसरी जगह जाने से अच्छा मेरे सामने आकर बोलते तो बेहतर था: महाराष्ट्र CM उद्धव ठाकरे pic.twitter.com/gdNYyB7Lyo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2022
उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुझे इस बात का दुःख नहीं है कि मुझ पर आरोप लग रहे हैं या मेरे ऊपर हमला किया जा रहा है। लेकिन मुझे दुःख इस बात का है कि यह हमला करने वाला कोई और नहीं मेरा अपना ही शख्स है जो मुझे अंदर तक तोड़ रहा है। जो विधायक गायब हैं या जिन्हें गायब किया गया है। उन्होंने कहा कि मैं अपना इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। मैं अपना इस्तीफा हमेशा तैयार रखता हूं।
https://twitter.com/AHindinews/status/1539583580627935235/photo/1
लोगों से नहीं मिलने के आरोपों पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं बीमारी के दौरान जरूर किसी से नहीं मिला, परंतु ठीक होने के बाद खुद अस्पताल में जाकर लोगों से मिला। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व पर बात करने वाला पहला मुख्यमंत्री है। मैंने खुद अपने लोगों को अयोध्या जाने को कहा।