महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक गिरफ्तार

1148
file photo source: social media

मुंबई, 23 फरवरी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी कार्यालय में लंबी पूछताछ के बाद नवाब मलिक को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारियों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन के एक मामले में आज नवाब मलिक से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता मलिक ईडी कार्यालय पहुंचे और ‘धन शोधन निवारण अधिनियम’ (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराया।
अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था जिसके बाद मलिक से पूछताछ की जा रही है।
एजेंसी ने 10 स्थानों पर छापेमारी की थी जिसमें 1993 के बम धमाके के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पार्कर, भाई इकबाल कासकर और छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के परिसर शमिल हैं। कासकर पहले से जेल में है जिसे एजेंसी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था। ईडी ने पार्कर के बेटे से भी पूछताछ की थी।
(साभारः भाषा)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here