कोरोना काल में नर्सों की सेवाएं और प्रयास सराहनीय

713

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर राज्यपाल ने नर्स पीना शर्मा को किया सम्मानित

शिमला, 12 मई। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर आज राजभवन में इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, शिमला की नर्स पीना शर्मा को नर्सिंग समुदाय की ओर से सम्मानित किया। राज्यपाल की धर्मपत्नी वसंथा बंडारू भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।

कोरोनाः रिकॉर्ड 70 हारे जिंदगी की जंग, 4592 नए केस, डॉक्टर व 7 स्वास्थकर्मी भी शामिल

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान नर्सों द्वारा समर्पण भाव से दी गई सेवाएं और प्रयास सराहनीय हैं। वे अपनी जान की परवाह किए बिना ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाने में जुटी हैं। 12 मई को मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सों के इसी योगदान को नमन करना बेहद जरूरी है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल के त्याग व समर्पण को याद करते हुए हम इस व्यवसाय से जुड़े सभी कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here