कोरोनाः 64 की मौत, 4762 हुए संक्रमित

661

शिमला, 13 मई। हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण से 64 मरीजों की मौत हुई। राज्य में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से रिकॉर्ड 70 मरीजों की मौत हुई थी। प्रदेश में अब तक 2055 कोरोंना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 4762 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक 145736 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। प्रदेश में बुधवार को 2187 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए। प्रदेश में अब तक 104686 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय प्रदेश में कोरोना संक्रमण 38954 मामले सक्रिय हैं। प्रदेश में आज कोरोना के 16859 नमूने लिए गए।

कोरोना 31 नए केस

कोरोना संक्रमण से कांगड़ा जिले में आज भी सर्वाधिक रिकॉर्ड 15 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा शिमला में 8, सोलन में 9, मंडी में 6, हमीरपुर में 12, सिरमौर में 6, ऊना में 5 और चंबा, कुल्लू व बिलासपुर में कोरोना संक्रमित 1-1 मरीज ने दमतोड़ा।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के आज भी सर्वाधिक 1430 नए मामले कांगड़ा जिले में सामने आए हैं। इसके अलावा सिरमौर में 519, बिलासपुर में 349, सोलन में 510, हमीरपुर में 314, मंडी में 577, चंबा में 309, ऊना में 330, शिमला में 265, कुल्लू में 103, किन्नौर में 31 और लाहौल-स्पीति में कोरोना संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here