कोलकाता नाइटराइडर्स को धो सीएसके चौथी बार आईपीएल चैंपियन

908
photo source: twitter/@IPL

दुबई, 15 अक्टूबर। चेन्नई सुपर किंग (सीएसके) आज कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की चैंपियन बन गई। फाफ डू प्लेसिस की शानदार पारी की बदौलत सीएसके ने निर्धारित 20 ओवर में 191 रन बनाए और कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत के लिए 192 का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइटराइडर्स की टीम नौ विकेट पर 19.5 ओवर में 165 रन बना सकी। चेन्नई 27 रन से जीत गई।
दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में आज खेले गए आपीईएल 2021 फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने टॉस जीत कर सीएसके को बल्लेबाजी का न्योता दिया। सीएसके ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 191 रन बनाए। उसे 8.1 ओवर में 61 रन पर पहला झटका लगा। जब शानदार फॉर्म में चल रहे आर. गायकवाड़ को सुनील नारायण ने मावी के हाथों कैच करा दिया। फॉफ डू प्लेसिस ने 59 गेंदों पर 86 रन बनाए। रोबिन उथप्पा ने 15 गेंदों पर 31 और मोईन अली ने 20 गेंदों पर 37 रन बनाए। नाइटराइडर्स की ओर से सुनील नारायण ने दो और एह मावी ने एक विकेट लिया।
कोलकता नाइटराइडर्स की टीम 19.5 ओवर में नौ विकेट 165 रन बना सकी। कोलकाता की शुरुआत धमाकेदार रही शुमन गिल (43 गेदों पर 51) और वकंटेश अय्यर (32 गेंदों पर 50) ने पहले विकेट के लिए 91 रन बनाए। उस समय कोलकाता मजबूत स्थिति में था, लेकिन अय्यर के आउट होते ही विकटों की पतझड़ लग गई। शार्दुल ठाकुर ने 38 रन तीन विकेट लिए और आर. जडेजा व जे. हेजलवुड को दो-दो विकेट मिले।

रिजर्व के तौर पर मिला अनुभव मैदान में काम आयाः सिमरनजीत

रिजर्व के तौर पर मिला अनुभव मैदान में काम आयाः सिमरनजीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here