गोरखा रेजीमेंट के लिए शुरू नहीं हो सकी अग्निवीर भर्ती
नेपाल की देउबा सरकार की चुप्पी के कारण अग्निपथ योजना के तहत नेपाली गोरखाओं के लिए 25 अगस्त से शुरू होने वाली भर्ती रैली आयोजित नहीं हो पाई। नेपाल के बुटवल में गोरखा रिक्रूटमेंट डिपो गोरखपुर 25 अगस्त से सात सितंबर तक अग्निवीरों के लिए भर्ती रैली का आयोजन करने वाला था। लेकिन नेपाल सरकार चुप रही। गोरखा रेजीमेंट में पहले सभी गोरखा होते थे, लेकिन अब इनकी संख्या लगभग 40 फीसदी है। बुटवल में यदि अग्निवीरों की भर्ती नहीं होती है तो गोरखा रेजीमेंट में गोरखाओं की ओर कमी हो जाएगी। नेपाल ने स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल अग्निवीरों की भर्ती संभव नहीं। यह भी बता दूं कि गोरखा रेजीमेंट के वीर जांबाजों ने देश के लिए आजादी से अब तक हर मोर्चे पर त्याग और सर्वोच्च बलिदान दिया है। उनके शौर्य के बिना भारतीय सेना की गाथा अधूरी है। फील्ड मार्शल मानेक शॉ भी इसी पांच गोरखा से थे।
[वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]
क्या धामी सरकार में है साहस, विधानसभा की भर्तियों की जांच का?