उम्र भर जो सेवा करते

846

उम्र भर जो सेवा करते
फिर भी चलते अविराम
वही सच्चे ईश्वरीय बच्चे
नहीं करते कभी विश्राम
जीवन के हर पल को
सुकारत करते जो इंसान
वही सफल हो पाते हैं
खुश होते उनसे भगवान
योग, ज्ञान, धारणा, सेवा
चारो है सदगुणों की खान
इन चारो को जो अपना ले
बन जाते वे ही देव समान।

-श्रीगोपाल नारसन

सबके भले की सोचिए

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here