साहित्य और वसंत ॠतु- एक अनुभूति पर वेबिनार आज

1098

नई दिल्ली, 18 फरवरी। द्वारका स्थित उत्थान फाउंडेशन शनिवार को एक अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन कर रही है। वेबिनार में साहित्य और वसंत ॠतु- एक अनुभूति विषय पर चर्चा एवं काव्य पाठ होगा। संचालिका और आयोजिका अरूणा घवाना व सह आयोजक तरुण घवाना के अनुसार इस वेबिनार के आयोजन का उद्देश्य साहित्य में वर्णित वसंत ॠतु की अनुभूति को जानना और समझना है।
उन्होंने बताया कि वेबिनार की मुख्य अतिथि सूरीनाम से हिन्दी शिक्षिका और नवोदित कवियत्री लैला लालाराम होंगी। इसमें अतिथि वक्ता के रूप में केंद्रीय हिंदी संस्थान की निदेशक प्रो. बीना शर्मा शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि वेबिनार में हिंदी टीचर्स एसोसिएशन फिजी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और फिजी विश्वविद्यालय में हिंदी अध्यापन में कार्यरत मनीषा रामरक्खा, विश्वरंग टैगोर अंतरराष्ट्रीय साहित्य और कला संस्था की ऑस्ट्रेलिया इकाई की निदेशक रेखा राजवंशी, त्रिनिदाद-टोबैगो से भारतीय उच्चायोग में द्वितीय सचिव (हिंदी, शिक्षा एवं संस्कृति) के पद पर कार्यरत शिव कुमार निगम, ऑनलाइन पत्रिका लेखनी की संपादक शैल अग्रवाल, दक्षिण अफ्रीका से वेस्ट्विल्ले हिन्दू स्कूल के संस्थापक व निदेशक डॉ रामबिलास, गुयाना से पंडित हरि शंकर, यूएई से मंजू तिवारी, इंडो-स्कैंडिक संस्थान के उपाध्यक्ष और स्टॉकहोम में हिंदू मंदिर के संस्थापक सदस्य सुरेश पांडेय, श्रीलंका से हिंदी शिक्षिका-कवियत्री-पत्रकार सुभाषिनी, पोलैंड से डॉ संतोष तिवारी, नीदरलैंड से हिंदी शिक्षिका कृष्णकुमारी, दक्षिण कोरिया से अजय निबांळ्कर, मुंबई से असिस्टेंट डायरेक्टर विवेक और डॉ विमलेशकांति वर्मा भी शामिल होंगे।

गिरमिटिया देश ही भारत के सच्चे साथी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here