14 को दिखेगी हिन्दी की धमक, 15 देशों के वक्ता लेंगे वेबिनार में भाग

563

नई दिल्ली, 12 सितंबर। हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को उत्थान फाउंडेशन द्वारका की ओर से अंतरराष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया जाएगा। सह-आयोजक तरूण घवाना ने बताया कि वेबिनार में ‘हिन्दी भाषा के 75 पग- कुछ खोया कुछ पाया’- विषय पर चर्चा एवं काव्य पाठ होगा। खास बात यह है कि प्रवासी भारतीयों के अलावा गैर हिन्दी विदेशी मेहमान भी इस वेबिनार में अपने वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे। भारत से इतर 15 देशों के वक्ता इस वेबिनार में भाग लेंगे।
उत्थान फाउंडेशन की संचालिका अरूणा घवाना ने बताया कि जूम मीट पर आयोजित होने जा रहे इस वेबिनार में भाषाविद् डॉ विमलेशकांति वर्मा, ताशकंद सरकारी प्राच्य विद्या संस्थान की प्रोफेसर (हिन्दी) प्रो. उल्फत मुखीबोवा, पुर्तगाल के लिस्बन विश्वविद्यालय के भारतीय अध्ययन केंद्र के निदेशक प्रोफेसर शिवकुमार सिंह, चीन के क्वान्ग्तोंग विदेशी भाषा विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर (हिन्दी) के पद पर कार्यरत डॉ विवेक मणि, यूके से साहित्यकार एवं संपादिका शैल अग्रवाल, कनाडा की वसुधा पत्रिका की संपादिका डॉ स्नेह ठाकुर, दक्षिण अफ्रीका से हिन्दी के लिए समर्पित डॉ. रामबिलास, मॉरीशस से कवि शंभू धनराज, फीजी से फीजी विश्वविद्यालय में प्राध्यापिका मनीषा रामरक्खा, दक्षिण कोरिया से अजय निबांळ्कर, नीदरलैंड्स से भाषाविद् प्रो. मोहनकांत गौतम, श्रीलंका से हिन्दी शिक्षिका सुभाषिनी रत्नायके, सूरीनाम से हिन्दी शिक्षक किशन फिरतू, केन्या से रूही सिंह, सिंगापुर से आराधना झा और गुयाना से पंडित हरिशंकर शर्मा भाग लेंगे।

विश्व गुरू बनने की राह पर है भारत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here