रिकांगपिओ, 17 मई। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई और 48 नए मामले सामने आए हैं। जिले में रविवार को कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया था। इससे पहले जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई थी।
वहीं, प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमित 64 मरीजों की मौत हुई। राज्य में अब तक 2369 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इस बीच, प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की पत्नी समेत कोरोना संक्रमण के 3071 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक 163786 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। प्रदेश में आज 3760 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए। जिसमें से अब तक 124750 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 36633 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश में आज 13534 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए।