केलांग, 15 मई। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहुल-स्पीति शनिवार को कोरोना संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए हैं। जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए थें। जिले में इस समय कोरोना कें 221 सक्रिय मामले हैं।
वहीं, प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण से 55 मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में अब तक 2241 कोरोंना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 4029 नए मामले सामने आए हैं। इनमें ऊना जिले का एक सात महीने का बच्चा भी शामिल है। प्रदेश में अब तक 157862 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।