Viral Video: शराब के नशे में जहरीले सांप को पकडकर खेलने लगा, चूमने की कोशिश की तो…

985
photo source: social media

सलूणी (चंबा), 27 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के उपमंडल सलूणी के तहत करवाल पंचायत में एक नशेड़ी को जहरीले सांप को पकड़ने के बाद उससे खेल करना महंगा पड़ गया। हालांकि उसने नशे में सांप को उसके मुंह से पकड़ लिया था, मगर वह अपने परिवार के बाकी सदस्‍यों के सामने इस सांप से खेल करने लगा। कभी वह सांप को हाथ से मारता तो कभी मुंह के पास ले जाकर किस करने की कोशिश करता। इसी बीच उसने सांप के मुंह को सीधे अपनी जीभ से सटा दिया। इसी दौरान सांप ने उसकी जीभ पर डस लिया। इससे उसकी मौत हो गई।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

हैरानी की बात है कि जब गांव संधवार निवासी नंदू का 38 वर्षीय पुत्र देवो ये सब कुछ कर रहा था, तब उसके आस-पास काफी संख्‍या में लोग मौजूद थे और कुछ उसका वीडियो भी बना रहे थे। इनकी बातचीत से पता चल रहा है कि वे उसके ही परिवार के सदस्‍य हैं। वे इस नशेड़ी की हरकतों पर हंसते और हैरानी जताते तो देखे गए, मगर किसी की हिम्‍मत नहीं हुई कि वो इसे जहरीले सांप से खेलने से रोक पाता। हालांकि कुछ महिलाएं उसे सांप को छोड़ने की बात भी कहती हुई सुनी जा सकती हैं, मगर शराब के नशे में देवो को मौत से खेलने का शौक चढ़ा हुआ था। वहीं वायरल वीडि़यो में सांप कॉमन करैत प्रजाति की तरह लग रहा है, जिसका जहर कोबरा के जहर से भी पांच गुणा ज्‍यादा खतरनाक होता है और यह सांप हमारे देश में सबसे ज्‍यादा मौतों के लिए जिम्‍मेदार है। वहीं वीडि़यों में दृश्‍य भी रात का है, जबकि रात में करैत सांप पूरी तरह सक्रिय हो जाते हैं और उनकी फुर्ती दिन के मुकाबले काफी तेज होती है। वीडियो में यह भी साफ देखा जा सकता है कि सांप देवो के चंगुल से निकलने के लिए छटपटा रहा है, मगर देवो बार-बार उसके सिर को छू कर या चूमने की कोशिश करके और भड़का रहा है। इसी चक्‍कर में सांप ने उसे डस लिया और देवों को जान से हाथ धोना पड़ा।

सैर पर निकले बुजुर्ग को टक्‍कर मार फरार हुआ बाइक सवार, पुलिस ने दबोचा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here