सैर पर निकले बुजुर्ग को टक्‍कर मार फरार हुआ बाइक सवार, पुलिस ने दबोचा

549
file photo source: social media

हमीरपुर, 27 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के शहर हमीरपुर के साथ लगते गांव झनियारी में सुबह सैर को निकले एक बुजुर्ग को बाइक चालक टक्कर मार कर भाग खड़ा हुआ। बुजुर्ग को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया गया, यहां से चिकित्सकों ने उसे टांडा रेफर कर दिया।
उधर, पुलिस ने शिकायत मिलने पर जब सड़क किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो आरोपी की पहचान हो गई और उसे हिरासत में ले लिया गया। आरोपी के खिलाफ लापरवाही से दुर्घटना करने और मौके से फरार होने का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

15 अक्टूबर को होगा अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का आगाज

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here