पंचायत चुनावः 171 निर्विरोध निर्वाचित, 23 पर किसी ने किया नामांकन

630

शिमला, 22 सितंबर। राज्य निर्वाचन आयोग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि आयोग द्वारा जारी पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की वापसी की तिथि 18 सितबर के उपरांत जिला परिषद लाहौल-स्पीति के 10 पदों के लिए 32 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। पंचायत समिति केलांग के कुल 15 सदस्यों में एक पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुआ है, शेष 14 पदों के लिए 31 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। प्रधान के 32 पदों में से 8 ग्राम पंचायतों के प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, शेष 24 पदों के लिए 73 उम्मीदवार तथा उप-प्रधानों के 32 पदों में से 6 ग्राम पंचायतों के उप-प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। शेष 24 पदों के लिए 77 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। ग्राम पंचायतों सदस्यों के 160 पदों में से 137 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, 16 पदों पर कोई भी नामांकन प्राप्त नहीं हुआ है तथा शेष 7 पदों के लिए 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
पंचायत समिति पांगी जिला चंबा के कुल 15 सदस्यों के लिए 60 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। प्रधानों के 19 पदों के लिए 96 उम्मीदवार तथा उप-प्रधान के 19 पदों के लिए 92 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। ग्राम पंचायत शूण में से सबसे अधिक 10 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। ग्राम पंचायत सदस्यों के 97 पदों में से 14 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं तथा शेष 83 पदों के लिए 198 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
इसके अतिरिक्त आयोग द्वारा 3 पंचायत समिति सदस्यों 5 प्रधान, 10 उप-प्रधान व 71 ग्राम पंचायत सदस्यों के उप-निर्वाचन भी 11 जिलों में करवाए जा रहे हैं। 3 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 11 उम्मीदवार 5 प्रधान पदों के लिए 13 उम्मीदवार, उप-प्रधानों के 10 पदों में से 3 ग्राम पंचायतों के उप-प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, शेष 7 पदों के लिए 28 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। ग्राम पंचायत सदस्यों के 71 पदों में से 39 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए है, 7 पदों पर कोई भी नामांकन प्राप्त नहीं हुआ है तथा शेष 25 पदों के लिए 52 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
मतदान 29 सितंबर और 1 अक्टूबर को सुबह 7 से 3 बजे तक करवाया जाएगा। प्रधान, उप-प्रधान एवं पंचायत सदस्य के पद की मतगणना मतदान के तुरंत पश्चात पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी तथा पंचायत समिति व जिला परिषद के मतों की गणना 4 अक्टूबर को की जाएगी।

राज्यपाल ने एयर शो में भाग लिया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here