हम लोग नियमित ड्यूटी कर रहे थे। हमने देखा कि एक महिला चलती हुई गाड़ी में चढ़ने की कोशिश कर रही थी, वो गिर पड़ी। महिला रेल कोच की सीढ़ी और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई। हमने दौड़कर उसे बचाया: आरपीएफ में सहायक उप निरीक्षक एस.के. सिंह, आसनसोल(पश्चिम बंगाल) https://t.co/BNL67125Pj pic.twitter.com/ly9txhoERj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2021
आसनसोल, 22 अगस्त। पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रेलवे स्टेशन पर एक महिला ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की। इस दौरान वह गिर गई और कोच की सीढि़यों व प्लेटफार्म के बीच में फंस गई। महिला को गिरते देख आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक एस.के. सिंह और हेड कांस्टेबल बी.बी. महतो ने बिना कोई समय गंवाएं महिला की जान बचाई। (साभारः ट्विटर/एएनआई)