घुमारवी (बिलासपुर), 12 मई। जिला आयुर्वेद विभाग बिलासपुर की अधिकारी आनंदी शैली और नोडल अधिकारी विकास कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रकाश दरोच को आयुष काढ़े के 2000 पैकेट सौंपे। इससे पहले भी 2000 आयुष क्वाथ के पैकेट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपे गए थे। आयुर्वेद विभाग ने अब तक कुल मिलाकर 4000 आयुष क्वाथ के पैकेट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपे हैं।
कोरोनाः मोदी के प्रशसंक अनुपम खेर का भी फूटा गुस्सा, निशाने पर केंद्र सरकार
इन पैकेटों को आशा वर्करों के जरिए पूरे जिले में होम क्वारंटीन में रह रहे मरीजों को दिया जाएगा। इसके अलावा भी 300 आयुष काढा जिला रेडक्रॉस सोसाइटी बिलासपुर और 500 आयुष क्वाथ उपमंडल दंडाधिकारी झंडुत्ता को भी सौंपे गए हैं। इन्हें भी होम क्वारंटीन में रह रहे मरीजों तक पहुंचाया जाएगा।
कोरोना काल में पंचायतों के जरिए किसानों तक पहुंचाया जाए मक्की का बीज
बिलासपुर का जिला आयुर्वेद विभाग अब तक 4800 आयुष क्वाथ अलग-अलग संस्थाओं के माध्यम से होम क्वारंटीन में रह रहे रोगियों को उपलब्ध करवा चुका है। यह जानकारी जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर आनंदी शैली और जिला आयुर्वेद नोडल अधिकारी (कोविड-19) डॉक्टर विकास कुमार ने दी।