नई दिल्ली, 1 अगस्त। केशवपुरम के सी-4 और सी-7 ब्लॉक में आज पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन एनजीओ तावडे डाइमेंशन्स के सहयोग और सी-4 एवं सी-7 आरडब्लूए के सौजन्य से किया गया।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ईश कुमार अरोड़ा, सी-4 आरडब्लूए के रवि मल्होत्रा, भाटिया, सी-7 आरडब्लूए के हरी सिंह, आरके गुलाटी, नरेंद्र कुमार, अविनाश शर्मा, केशवपुरम रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चंदर अरोड़ा, जसबीर सिंह, नव जन शक्ति संगठन के संस्थापक दीपक खुल्बे और एनजीओ तावडे डाइमेंशन्स के नकुल समेत स्थानीय निवासियों ने पौधों का रोपण किया।
दिल्ली व जवाहरलाल नेहरू विवि में प्रवेश संबंधी शिकायत कमेटी का गठन, ऑनलाइन होगा समाधान