पूर्वमंत्री चौधरी ने कहा- दिलीप कुमार का फरीदाबाद से भी रहा है लगाव

659

फरीदाबाद, 7 जुलाई। हरियाणा के पूर्वमंत्री ए.सी. चौधरी ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि बॉलीवुड के इस महान अभिनेता का फरीदाबाद से भी लगाव रहा है। चौधरी ने कहा कि दिलीप कुमार 1972-73 में दिल्ली से सटे फरीदाबाद शहर में आए थे। 1972 में फरीदाबाद मे आयोजित दिलीप कुमार ऐट बडखल लेक स्टार लाइट में न केवल खुद शामिल हुए बल्कि उनके साथ जितेंद्र, नीतू सिंह, रेखा, सुलक्ष्णा पंडित, राखी, शबाना आजमी, प्रवीन बॉबी, नूतन, अमिताभ बच्चन, शत्रुध्न सिन्हा और अन्य बॉलीवुड कलाकारों ने भी शिरकत की थी। इस समारोह में मुख्य अतिथि हरियाणा की पूर्व शिक्षा मंत्री शारदा रानी थी।
पूर्वमंत्री ने कहा कि दिलीप कुमार के निधन के साथ ही बॉलीवुड में एक सदी का अंत हो गया है, लेकिन वह अपनी फिल्मों और अपने काम की बदौलत सदैव लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। पूर्वमंत्री ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 70 के दशक में उनकी फिल्मों के डॉयलॉग व गानों के लोग दीवाने रहते थे और आज भी लोग उन्हें पूरे सम्मान के साथ याद करते रहेंगे।

एलेनप्रो ने सुचारू व निर्बाध स्पूतनिक टीकाकरण को दिए पोर्टेबल वैक्सीन फ्रीजर

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here