विवाद होने पर की थी साथी कर्मचारी की गला घोंट कर हत्या, तीन गिरफ्तार

42
  • शराब पीने के दौरान हुआ विवाद
  • कब्जे से हत्या में प्रयुक्त बिजली की तार भी बरामद

गुरुग्राम, 12 दिसंबर। ग्रुरुग्राम पुलिस ने साथी कर्मचारी की हत्या के आरोपी तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयोग बिजली के तार को भी बरामद किया है। मृतक व आरोपियों में आपस में कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद 25 वर्षीय कर्मचारी का गला घोंट दिया गया था। कर्मचारी की लाश गांव खोह से बरामद हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुरुग्राम कंट्रोल रूम से 10 दिसंबर को पुलिस थाना सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर को एक सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। वहां पर एक कमरे के फर्श पर एक लाश पड़ी हुई थी। वारदात स्थल पर पुलिस ने सीन-आॅफ-क्राइम भी किया और फिंगरप्रिंट व एफएसएल की टीमें भी वहां पहुंची। मृतक की पहचान पुष्पेंद्र पुत्र राकेश कुमार निवासी गांव नंगला मौलवी थाना देहली गेट जिला अलीगढ़ (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान किराएदार गांव खोह, गुरुग्राम के रुप में हुई है।
पुष्पेंद्र की छोटी बहन बहन ने लिखित शिकायत में आरोप लगाए कि उसका भाई सेक्टर-3 आईएमटी मानेसर में स्थित एक कंपनी काम करता था और गांव खोह में किराए पर रह रहा था। जिस कंपनी में उसका भाई काम करता था, उसी में साथ काम करने वाले 3 कर्मचारी भी उसके भाई के साथ एक ही किराए के कमरे में रहते थे। पुष्पेंद्र ने कई बार उसको फोन पर बतया था कि उसके तीनों साथी छोटी-छोटी बातों पर उसके साथ झगड़ा करते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। मंगलवार सुबह करीब 4.30 बजे गांव में रह रहे उसके छोटे भाई ने फोन करके बतलाया कि पुष्पेंद्र उठ नहीं रहा है, तो उसने गांव खोह में अपने भाई पुष्पेंद्र के कमरे पर आकर देखा तो उसके होश उड़ गए। उसका भाई फर्श पर मृत पड़ा हुआ था और उसके गले व सिर पर चोट के निशान थे। उसने आरोप लगाया कि तीनों कर्मचारियों ने रंजिशन उसके भाई की हत्या की है।
पुलिस ने बहन की शिकायत पर हत्या से संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया है।
निरीक्षक देवेंद्र, प्रबंधक थाना सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर की पुलिस टीम ने तत्पर कार्यवाही करते हुए बुधवार को 3 आरोपियों को नजदीक पावन हाऊस सेक्टर-3 आईएमटी मानेसर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सर्जन उर्फ अली, रामानंद उर्फ बिल्लू, अजीत उर्फ बिन्नी सभी निवासी गांव गणेशपुर, जिला मैनपुरी (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान निवासी गांव खोह के रूप् में हुई है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सोमवार रात को वे सभी कमरे पर शराब पी रहे थे। तभी पुष्पेंद्र के साथ इनकी कहासुनी व गाली-गलौच हो गई। जिसके बाद रामानंद व अजीत ने पुष्पेंद्र के हाथ व पैर पकड़ लिए और अली ने एक बिजली की तार से उसका गला घोंट दिया। पुलिस टीम ने तीनों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त 1 बिजली की तार भी बरामद की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here