नई दिल्ली, 27 सितंबर। केशवपुरम में कल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। शिविर का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मनाए जा रहे ’सेवा पखवाड़े के तहत किया जा रहा है।
भाजपा के युवा नेता गौरव बत्रा के अनुसार निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सी-4 स्थित मनोरंजन केंद्र में सुबह 9.30 से दोपहर 1 बजे तक होगा। शिविर में आंख, कान, नाक, दांत, स्किन और महिलाओं से संबंधित बीमारियों की जांच के बाद निःशुल्क दवाइयां भी दी जाएंगी। शिविर में कोई भी व्यक्ति आ कर इसका लाभ उठा सकता है।
बत्रा के अनुसार शिविर का आयोजन केशवपुरम जोन के चेयरमैन और स्थानीय पार्षद एडवोकेट योगेश वर्मा के संयोजन से हो रहा है। इसमें भाजपा केशवपुरम मंडल के अध्यक्ष अरविंद लाकड़ा का भी विशेष योगदान रहेगा।